Posted inक्रिकेट

IPL 2023: RCB से छिनी जीत, अब ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा, जानें किसके पास है अब पर्पल कैप

Ipl 2023: Rcb से छिनी जीत, अब ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा, जानें किसके पास है अब पर्पल कैप
IPL 2023: RCB से छिनी जीत, अब ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा, जानें किसके पास है अब पर्पल कैप

21 मई को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आखिरी डबल हेडर मुकाबला खेला गया। रविवार को पहले वाले मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के मार्जिन से पटखनी दी। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हार का करारा स्वाद चखाया। मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के साथ ही प्लेऑफ में एंट्री ले ली है। ऐसे में इन दो मुकाबलों के बाद आईपीएल के 16वें सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप में क्या बदलाव हुआ आइए जानते हैं? तमाम समीकरण…

ऑरेंज कैप में गिल की छलांग

आपको बताते चलें कि प्ले ऑफ से ही बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के सिर पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से ही ऑरेंज कैप सजी हुई है। उन्होंने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है और तमाम फैंस का दिल भी जीता है। प्लेसिस ने इस सीजन में 14 मैचों में 56 से भी ज्यादा की ओसत से 730 रन बनाए हैं। लेकिन, दुर्भाग्य से प्लेसिस अब ओर मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि आरसीबी बाहर हो चुकी है।

वहीं प्लेसिस के बाद इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम है, उन्होंने 14 मैचों में लाजवाब पारियाँ खेलते हुए 680 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। वहीं अभी गुजरात प्ले ऑफ में पहला सेमीफाइनल मैच भी खेलने वाली है। यदि गुजरात जीतती है तो एक ओर मैच और हारती हैं तो भी एक ओर मैच यानि के पास ऑरेंज कैप पाने के लिए 2 ओर मौके बाकी हैं। जिसमें उन्होंने कुल 51 रनों से ज्यादा रन बनाने होंगे।

पर्पल कैप में गुजरात के खिलाड़ियों में जंग

गौरतलब है कि पर्पल कैप की रेस में इस समय गुजरात टाइटन्स के ही 2 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं। असल में मोहम्मद शमी 24 विकेटों के साथ में पहले नंबर पर हैं। वहीं राशिद खान भी उनके पीछे 24 विकेटों के साथ में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-एक मैच ओर खेलने वाले हैं। बता दें कि इस लिस्ट में तीसरा स्थान राजस्थान के स्पिनर चहल का है, जिन्होंने 21 विकेट इस सीजन में अपने नाम किए, हालाँकि उनकी टीम भी अब बाहर हो गई है। मगर चौथे स्थान पर 20 विकेट के साथ में मुंबई के पीयूष चावल भी मौजूद हैं, वो भी पर्पल कैप प्राप्त कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “मैं बेहतरीन फॉर्म में हूं..” प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने विराट को दिखाए तेवर, खुद की अपनी जमकर तारीफ 

शतक जड़ते ही शुभमन गिल ने झुकाया सिर, तो विराट ने हार का गम भुलाकर लगा लिया गले, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Exit mobile version