&Quot;अब रहाणे की जगह खाएगा ये&Quot; विजय शंकर ने आतिशी पारी खेल गुजरात को जिताया मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
"अब रहाणे की जगह खाएगा ये" विजय शंकर ने आतिशी पारी खेल गुजरात को जिताया मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Vijay Shankar: आईपीएल 16 में कल दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया। गुजरात ने कोलकाता को 7 विकेटों से पराजित किया। पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात की टीम  ने विजय शंकर (51) और शुभमन गिल (49) की पारियों की बदौलत 13 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। विजय शंकर (Vijay Shankar) को मैच विनंग पारी के लिए फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की।

गुजरात टाइटंस के लिए मैच किया खत्म

&Quot;अब रहाणे की जगह खाएगा ये&Quot; विजय शंकर ने आतिशी पारी खेल गुजरात को जिताया मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
“अब रहाणे की जगह खाएगा ये” विजय शंकर ने आतिशी पारी खेल गुजरात को जिताया मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

कोलकाता के ईडेन गार्डन में कल नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के समक्ष हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) की चुनौती थी। गुजरात ने केकेआर को उन्हीं के घर में करारी मात दे दी। कोलकाता द्वारा मिले 180 रनों का पीछा करने में गुजरात टाइटंस को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 2.5 ओवर पहले ही मैच को खत्म कर दिया। उनकी जीत के हीरो रहे विजय शंकर (Vijay Shankar) जिन्होंने मात्र 24 गेंदों में 51 रन ठोक केकेआर से जीत छीन अपनी टीम की झोली में डाल दी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: टॉस के बाद पहले पकड़ा हाथ, फिर एक-दूसरे को गले लगाकर लुटाया प्यार, हार्दिक और नेहरा के ब्रोमांस का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी