KKR vs PBKS: आईपीएल 16 में कल कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक चले सांसे रोक देने वाले इस मैच में केकेआर ने पंजाब को 5 विकेटों से पराजित कर दिया। एक बार फिर कोलकाता के लिए उनकी जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह जिन्होंने अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस खास जीत का जश्न भी केकेआर ने खास अंदाज में ही मनाया। टीम के सभी सदस्यों ने डग आउट में एक दूसरे को गले लगाया। वहीं कप्तान सहित कुछ खिलाड़ी रिंकू सिंह को गले लगाने के लिए मैदान पर दौड़े।
केकेआर ने दर्ज की शानदार जीत
कोलकाता के इडन गार्डन्स में कल नीतीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) की टीम थी। टॉस जीता था पंजाब ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। उनकी ही पारी के दम पर पंजाब किंग्स अपने 20 ओवर में 179 रनों तक पहुंच पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स को उनके सलामी बल्लेबाजों ने एक सधी शुरुआत दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज जेसन रॉय ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए। कप्तान नीतीश राणा ने भी बेहतरीन बल्लेबाज का नमूना पेश करते हुए 51 रन बनाए। मध्यक्रम में टीम के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्र रसल ने 23 गेंदों में 42 रन ठोके। अंत में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक ले गए।
यह भी पढ़ें: “रिंकू हैं तो मुमकिन है…” पंजाब के खिलाफ जीतकर नितीश राणा हुए खुश, रिंकू सिंह की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात
खास जीत का जश्न भी खास
कोलकाता नाईट राइडर्स ने कल पंजाब किंग्स को अपने घर में पटखनी दे दी। इस जीत के साथ अंक तालिका में भी केकेआर ने लंबी छलांग लगाई है। उनके अब 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पाचवें पायदान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले वह आठवें स्थान पर थे। उनकी जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह जिन्होंने अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस खास जीत का जश्न भी केकेआर ने खास अंदाज में ही मनाया। टीम के सभी सदस्यों ने डग आउट में एक दूसरे को गले लगाया। वहीं कप्तान सहित कुछ खिलाड़ी रिंकू सिंह को गले लगाने के लिए मैदान पर दौड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
WHAT. A. FINISH! 👌 👌
It went right down to the final ball of the match! 👍 👍@rinkusingh235 & @KKRiders held their nerve & how to seal a win over the spirited @PunjabKingsIPL! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OaRtNpANNb #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/9NZLfEzF0l
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023