KKR vs RCB: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। टॉस जीता RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। KKR के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही मैदान पर उतरने वाले हैं। मैच अब से कुछ ही देर में शुरु होगा। दोनों टीमों की प्लेइंग XI आ चुकी है। चलिए एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि किन खिलाड़ियों को दोनों टीमों ने अपने अंतिम 11 में जगह दी है।
कोलकाता में हाई वोल्टेज “ड्रामा”
कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 16 का नौवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) आमने सामने हैं। जहां एक तरफ KKR की कोशिश पिछली हार को भुलाकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने की होगी,वहीं RCB की टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग XI को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाईट राइडर्स:
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (w), नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), दिनेश कार्तिक (w), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच