KL Rahul: आईपीएल 16 में आज यानि 7 अप्रैल को मैच नंबर 10 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है, SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के बाद आईपीएल टीमों से जुड़ गए हैं। हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) ने क्विंटन डिकॉक को टीम में जगह नहीं दी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास।
डिकॉक को नहीं मिली जगह
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमें आमने सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल 16 का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता SRH के कप्तान एडन मारक्रम ने और उन्होंने सबको चौंकाते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के बाद आईपीएल टीमों से जुड़ गए हैं। हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) ने क्विंटन डिकॉक को टीम में जगह नहीं दी।
फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
kl should drop himself
— 🇮🇳 (@DJosephalbert) April 3, 2023
Drop bkl
— Vishal_18 (@vishal_vk_18) April 4, 2023
De kock ko khilana chahiye tha Rp Bhai is pitch pe #IPLinHindi pic.twitter.com/JeYJvvY0kG
— Harash Tomar (@HarashTomar) April 7, 2023
Quinton de kock watching mayers innings #CSKvsLSG pic.twitter.com/mpmYbR4r3C
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) April 3, 2023
Stoinis not dropped because Rahul doesn't want to let go of the opening slot for De Kock.
— Sameer (@Notacrickethack) April 7, 2023
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले की जगह दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया अपनी टीम में शामिल