बड़ी खबर: केएल राहुल आईपीएल सहित Wtc के फाइनल से भी हुए बाहर, उनकी जगह इस युवा धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी एंट्री

KL Rahul: टीम इंडिया के खिलाड़ी व लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की चोट पर बड़ी अपड़ेट आई है। वह अब आईपीएल 16 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को करारा झटका लगा है। केएल अब तक लखनऊ के नेतृत्व की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। ऐसे में उनका न होने टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकता है। यही नहीं उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान उनकी दाहिनी जांघ में गंभीर चोट आई थी।

आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट

बड़ी खबर: केएल राहुल आईपीएल सहित Wtc के फाइनल से भी हुए बाहर, उनकी जगह इस युवा धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी वाले मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ था लेकिन इसके साथ एक और दुखद घटना हुई थी। दरअसल लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) उस मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।  मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को सीमा रेखा पर रोकने के दौरान केएल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी।

देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके हैमस्ट्रिंग में तेज खिंचाव आया था। दर्द से कराहते हुए वह तुरंत जमीन पर गिर गए थे। उन्हें फीजियो और सपोर्ट स्टाफ कंधा देकर मैदान से बाहर ले गए थे। हालांकि वह चोट के बावजूद बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हुई थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर संशय

बड़ी खबर: केएल राहुल आईपीएल सहित Wtc के फाइनल से भी हुए बाहर, उनकी जगह इस युवा धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी एंट्री

केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल से बाहर होना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी परेशानी का सबब है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वह 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल तक फिट हो पाते हैं या नहीं। हालांकि अटकलें यही लगाई जा रही हैं कि उनका खेलना अब लगभग नामुमकिन है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए भी यह अच्छी खबर नहीं है। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है तथा केएस भरत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और नवदीप सैनी।

 

IPL 2023: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, मुंबई-बैंगलोर की बढ़ी टेंशन, तो इन 2 टीमों का सफर हुआ खत्म