KKR vs SRH: आईपीएल 16 में आज यानि शुक्रवार 14 अप्रैल को मैच नंबर 19 कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। टॉस जीता कोलकाता नाईट राइडर्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। बता दें कि इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। देखना है आज जब ये दोनों ही टीमें आपस में टकराएंगी तो जीत किसकी होती है। आइए एक नजर डालें दोनों के आज के मैच की प्लेइंग XI पर।
कोलकाता में आर पार की लड़ाई
कोलकाता के ईडन गार्डन में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) इस साल के आईपीएल में पहली बार आमने सामने होंगे। बता दें कि दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच जीता था। बहरहाल दोनों टीमों की कोशिश जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। एक बात तो तय है कि दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही खेमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। आइए एक नजर डालें दोनों की प्लेइंग XI पर और देखें कि कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाईट राइडर्स:
रहमतुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीशन, नीतीश राना, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, एडन मार्करम, हैनरीच क्लासेन, मार्कस जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, मयंक मारकंडे