&Quot;मेरी वाइफ की वजह से..&Quot; क्रुणाल पांड्या मैच के बाद हुए इमोशनल, अपनी वाइफ को लेकर कही ये रुला देने वाली बात

Krunal Pandya: आईपीएल 16 में आज यानि 7 अप्रैल को मैच नंबर 10 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला गया। LSG ने SRH को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 122 के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर क्या कुछ कहा,आइए जानते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत के हीरो&Quot;मेरी वाइफ की वजह से..&Quot; क्रुणाल पांड्या मैच के बाद हुए इमोशनल, अपनी वाइफ को लेकर कही ये रुला देने वाली बात

 

 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमें आमने सामने थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल 16 का दसवां मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था SRH की टीम ने और पूरी टीम केवल 121 रनों से स्कोर पर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 122 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के हालांकि दो विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (35) और क्रुणाल पांड्या (34) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक ले गए।

“मेरी वाइफ के नाम है ये”&Quot;मेरी वाइफ की वजह से..&Quot; क्रुणाल पांड्या मैच के बाद हुए इमोशनल, अपनी वाइफ को लेकर कही ये रुला देने वाली बात

अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उनके अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार हो गए हैं। LSG की इस जीत में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पहले तीन विकेट चटकाए उसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए 34 रन ठोके। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद अपनी परफॉर्मेंस को लेकर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा,

“मैं कह सकता हूँ कि आज का दिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिहाज से अच्छा था।सब कुछ मेहनत से कमाया जाता है। सब कुछ खास है। उनके लाइनअप में अधिक दाएं हाथ के खिलाड़ी इसलिए जानता था कि मैं चार ओवर गेंदबाजी करूंगा। इस साल मैं मानसिक रूप से एक अच्छी स्थिति में हूं। एक बार जब आपके पास स्पष्टता आ जाती है, तो चीजें अपने आप सही होने लगती हैं।”

“मैं कर्म करने में विश्वास रखता हूं, परिणाम के बारे में ज्यादा सोचता नहीं। मैंने कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया क्योंकि मैं सिर्फ सफेद गेंद के प्रारूप खेल रहा था, इसलिए अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए कुछ समय चाहता था। पिछले 3-4 महीनों में मैंने जो कुछ भी मेहनत किया है यह वास्तव में उसी का परिणाम है। लोग कहते हैं कि मैं गेंद को टर्न नहीं करता,इसका जवाब मुझे लगता है कि मार्कराम का विकेट था।”

“मैं यह याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैंने आईपीएल में पहले 4-5 वर्षों में कैसे खेला था, जहां मैं MI के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था। उसी लय और निरंतरता को खोजने की कोशिश कर रहा हूं। स्पष्टता होने से मदद मिलती है। मैं किसी भी पिच के साथ ठीक हूं। अगर मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी। इसे अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। वह निरंतर मेरी सबसे बड़ी समर्थक रही है।”

 

यह भी पढ़ें: “पहले ही आकर पिच..” केएल राहुल ने जीत के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, SRH के लिए जानबूझकर बनवाई गई थी ऐसी पिच

रिकी पोंटिंग ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी भारतीय टीम, राहुल-सूर्या को दिया मौका, तो गिल समेत इन खिलाड़ियों को किया बाहर