Hardik Pandya: आईपीएल 16 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) की टीमें आमने सामने हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभालने की कोशिश की। साहा ने 47 रन तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने 66 रन बनाए। केएल राहुल ने स्टोइनिस की गेंद पर हार्दिक का आसान से कैच पकड़ा जिसकी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस का सम्मानजनक स्कोर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज एक और रोमांचक मुकाबले के होने की उम्मीद है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से। दोनों ही एक से बढ़कर टीमें हैं और आईपीएल 16 के दो सबसे बड़े खिताबी दावेदार भी हैं। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम का स्कोर 135 तक पहुंचाया।
केएल ने हार्दिक की उम्मीदें तोड़ी
गुजरात टाइटंस की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने। हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभालने की कोशिश की। साहा ने 47 रन तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने 66 रन बनाए। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हार्दिक ने अपना विकेट गंवाया। केएल राहुल ने स्टोइनिस की गेंद पर हार्दिक का आसान से कैच पकड़ा जिसकी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
— ipl (@ipl707066) April 22, 2023