Akash Madhwal: आईपीएल 16 में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस बेहद एकतरफा मैच में मुंबई ने लखनऊ की टीम को 81 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए MI की टीम ने 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में LSG की पूरी टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई। इसका श्रेय जाता है मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को। उन्होंने कुल पांच तो वहीं एक ही ओवर में दो बड़े विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी।
मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो
चेन्नई के एमए चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर कल एलिमिनेटर मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम थी। टॉस जीता था मुंबई ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए MI की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन बनाए । उनके अलावा सूर्यकुमार यादव के 33 की बदौलत मुंबई ने 182 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उनके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। प्रेरक मानकंड (3) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (8) रन ही अपने और अपनी टीम के खाते में जोड़ सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संभाला। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और 40 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद तो मानो लखनऊ की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 101 के स्कोर पर सिमट गई। आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की गर्लफ्रेंड नहीं हैं खुबसूरती में किसी से कम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
एक ही ओवर में पलट दिया मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दूसरे साल प्लेऑफ से बाहर हो गई। इस साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें गहरा जख्म दिया। यह मैच पहली पारी तक बराबर का था मगर दूसरी पारी में यह बिल्कुल एकतरफा नजर आने लगा। LSG के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और अपना विकेट फेंकते चले गए। मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर आयुष बदोनी और निकोलस पूरन के दो बड़े विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी।
यहां देखें वीडियो:
Ayush Badoni 🙌
Nicholas Pooran 😯Two outstanding deliveries from Akash Madhwal to get two BIG wickets 🔥🔥#LSG 75/5 after 10 overs
Follow the match ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/smlXIuNSXc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
नवीन उल हक से हार गए कोहली! मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेने बाद विराट का पोस्ट हुआ वायरल