LSG vs SRH: आईपीएल 16 में आज यानि 7 अप्रैल को मैच नंबर 10 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला गया। LSG ने SRH को 5 विकेट से हरा दिया। SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 122 के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बता दें कि यह सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 16 में दूसरी हार थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे 121 रन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमें आमने सामने थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल 16 का दसवां मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था SRH के कप्तान एडन मारक्रम ने और उन्होंने सबको चौंकाते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि पहले खेलते हुए SRH की टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और पूरी टीम केवल 121 रन ही बना सकी। LSG की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
लखनऊ के बल्लेबाजों को नहीं हुई कोई दिक्कत
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 122 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के हालांकि दो विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। केएल राहुल ने 31 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी 23 बॉल में चार चौकों और एक छक्का लगाकर 34 रन ठोके। इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 16 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: “चूना लगा दिया” 14 करोड़ में बिके हैरी ब्रुक एक बार फिर हुए फ्लॉप, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उगला आग