LSG vs SRH: आईपीएल 16 में आज यानि 7 अप्रैल को मैच नंबर 10 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स को जीतने के लिए 20 ओवर में 122 रन बनाने होंगे। SRH की टीम के इस प्रदर्शन को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 121 रन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमें आमने सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल 16 का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता SRH के कप्तान एडन मारक्रम ने और उन्होंने सबको चौंकाते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि पहले खेलते हुए SRH की टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और पूरी टीम केवल 121 रन ही बना सकी। अब अगर SRH के गेंदबाज कोई कमाल दिखाते हैं तभी यह टीम मैच जीत पाएगी।
फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां
SRH giving 2 points for all teams in this league
RCB is ready to give 2 points to SRH👍
— Ň€ŇØҜҜΔĐIŇ€ (@MBnRohit3) April 7, 2023
Who all agree with me these is one of the most boring match till now @IPL @LucknowIPL @SunRisers #LSGvSRH
— taha abbas 🦁 (@tahaabb62883980) April 7, 2023
Today's Match situation
Clown pitch totally boring match 🤢@BCCI @IPL 👎🤢 pic.twitter.com/zsYIM6aaAr— An$hu (@haramii_balak12) April 7, 2023
Haarcb bodied
— kishchoc_1303 (@kishchoc) April 7, 2023
Tripathi n Washington ne vaat lagayi
— CriCat (@CriCat77) April 7, 2023
Brian Lara is coach Trust me bro
— Manoj🦅 (@TheOrginallll) April 7, 2023
most boring team Srh 🫠🫠
— ગુજ્જુ_છોકરો (@GUJJU____BOY) April 7, 2023
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले की जगह दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया अपनी टीम में शामिल