पूर्व क्रिकेटर ने Rohit Sharma को लिया आड़े हाथ, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लगाई लताड़
पूर्व क्रिकेटर ने Rohit Sharma को लिया आड़े हाथ, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लगाई लताड़

Rohit Sharma: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को क्वालिफायर 2 में 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच गई जहां उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। MI की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म कल के मैच में भी बरकरार रहा और वह केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने रोहित की जमकर आलोचना की है।

मुंबई इंडियंस को मिली शिकस्त

&Quot;जब टीम को उसकी जरूरत होती है तो ..&Quot; पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लिया आड़े हाथों, Ipl 2023 का बताया सबसे बेकार कप्तान 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की आपस में भिड़ंत थी। टॉस जीता था MI ने और उन्होंने पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने  केवल 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन ठोके। उनकी पारी की बदौलत GT ने 233 रनों का स्कोर खड़ा किया।

नामुमकिन से दिखने वाले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को हालांकि मैच से पहले ही झटका लगा जब इशान किशन चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। उनकी जगह निहाल वढेरा ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। MI की शुरुआत खराब रही और दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। केवल सूर्यकमार यादव (61) और तिलक वर्मा (43) ही संघर्ष कर सके और इस तरह MI केवल 171 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक ने गिल को किया किस, तो मोहित शर्मा ने आसामन में देख जोड़े हाथ, फाइनल में पहुंचने के बाद GT ने खास अंदाज में मनाया जश्न

“उसे कभी अच्छा खेलते हुए नहीं देखा”

&Quot;जब टीम को उसकी जरूरत होती है तो ..&Quot; पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लिया आड़े हाथों, Ipl 2023 का बताया सबसे बेकार कप्तान 

मुंबई इंडियंस को कल गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी के साथ फाइनल में पहुंचने और छठे आईपीएल खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें टूट गई। गुजरात ने पहले खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे चेज करना MI के लिए नामुमकिन साबित हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म कल के मैच में भी बरकरार रहा और वह केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने रोहित की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कल के मैच में कमेंटरी के दौरान कहा,

“रोहित शर्मा को कभी प्रदर्शन करते नहीं देखा जब उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। चाहे वह भारत के लिए हो या MI के लिए”

VIDEO: शुभमन गिल के आउट होने के बाद वायरल हो रहा है ‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट; का रिएक्शन

"