MI vs CSK: आईपीएल 16 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला गया। CSK ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हरा दिया। टॉस जीता था CSK के कप्तान एमएस धोनी ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। इसके जवाब में अंजिक्य रहाणे(61) की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया।
MI ने पहले खेलकर बनाए थे 157 रन 
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज टॉस जीता था CSK ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उनकी टीम के तमाम बड़े नाम वाले खिलाड़ी सस्ते में निपट गए। सबसे ज्यादा रन ईशान किशन(32) बनाए।
CSK की शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस
मुंबई इंडियंस द्वार मिले 158 के लक्ष्य का पीछा करे हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अंजिक्य रहाणे(61) और ऋतुराज गायकवाड़ा(40) की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह CSK की इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत थी। वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरा मैच गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर बचाई अंपायर की जिंदगी, एक हाथ से लपका हैरअंगेज कैच