MI vs PBKS: आईपीएल 16 में आज यानि 22 अप्रैल को डबल हेडर का दिन है। दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी। मुंबई इंडियंस लगातार तीन मुकाबले जीतकर अत्मविश्वास से भरपूर है तो वहीं पंजाब किंग्स को पिछले दो मैचों में हार मिलने के कारण उनके हौसले पस्त होंगे। दोनों टीमें इस मैच में अपना पूरी दमखम लगाएंगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाले संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
वानखेड़े में आज रोहित-धवन की भिड़ंत

मुंबई के वानखेड़ें स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की टक्कर शिखर धवन की पंजाब किंग्स से होगा। हालांकि यह देखने वाली बात ये होगी कि शिखर धवन आज के मैच में उपलब्ध रहते हैं या नहीं। बहरहाल दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी जान झोकेंगी। मुंबई इंडियंस के पांच मुकाबले में तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को पिछले दो मैचों में मिली हार ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने पर मजबूर कर दिया है। देखना है आज जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो जीत किसकी झोली में जाती है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच जीतने के बाद छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए धोनी, सोशल मीडिया पर ये “क्यूट” वीडियो हुआ वायरल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ
पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर