&Quot;हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि..&Quot; जीत के बावजूद एमएस धोनी नहीं दिखे संतुष्ट, अपनी ही टीम के इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की

MS Dhoni: आईपीएल 16 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला गया। CSK ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हरा दिया। MI ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया। बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली CSK की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत थी। इस शानदार जीत पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्या कहा आइए जानते हैं।

टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की&Quot;हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि..&Quot; जीत के बावजूद एमएस धोनी नहीं दिखे संतुष्ट, अपनी ही टीम के इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज टॉस जीता था CSK ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। MI द्वारा मिले 158 के लक्ष्य का पीछा करे हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अंजिक्य रहाणे(61) और ऋतुराज गायकवाड़ा(40) की शानदार पारियों की बदौलत यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया।

“हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि..”&Quot;हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि..&Quot; जीत के बावजूद एमएस धोनी नहीं दिखे संतुष्ट, अपनी ही टीम के इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की

मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हराकर CSK ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले की अगर बात करें तो CSK की पूरी टीम खासकर रवींद्र जडेजा और अंजिक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को मैच में अपनी पकड़ बनाने का मौका ही नहीं दिया। इस जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी संतुष्ट दिखाई दिए। मैच के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,

“अच्छा लग रहा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक को खो दिया। वह नए गेंद का हमारा बेहतरीन गेंदबाज है और मगाला ने अपना पहला ही मैच खेला। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगला और प्रिटोरियस ने अच्छा काम किया। हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन कुछ वर्षों के लिए आईपीएल में खेलना अलग तरह का दबाव लाता है। तुषार का घरेलू सीजन शानदार रहा, वह सुधार कर रहे हैं। उसके पास बहुत क्षमता है लेकिन वह उन नो-बॉलों को न फेंककर और अधिक फोकस के साथ सुधार कर सकता है।”

 “सीजन की शुरुआत में मैंने और रहाणे ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड पर करे। मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हें सपोर्ट करेंगे। उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, यह सब बयां करता है। मुझे लगता है कि हर मैच महत्वपूर्ण है, आप अपने सामने चुनौतियों को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं। अभी के लिए लीग तालिका को नहीं देखें।”

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर बचाई अंपायर की जिंदगी, एक हाथ से लपका हैरअंगेज कैच

2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार

"