MS Dhoni: क्रिकेट जगत में इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले साल आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं। हर कोई उनसे यही जानना चाहता है कि वह अगले साल आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं। हालांकि एमएस धोनी हर बार इन सवालों को बड़ी ही सफाई से टाल देते हैं। कई बार तो उनसे मैच में कमेंटेटर तक पूछ लेते हैं मगर वह कोई भी सीधा उत्तर नहीं देते हैं। इसी बीच धोनी ने एक बेहद सराहनीय कार्य किया जिसके लिए एक बार फिर फैंस उनके मुरीद हो गए।
‘रियल हीरो’ को किया सम्मानित
एमएस धोनी रिटायरमेंट ले या न लें, एक बात तो तय है कि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी। फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है। तभी तो आईपीएल 16 में सीएसके जिस भी मैदान पर खेलने गई है, फैंस ने भारी संख्या में वहां पहुंचकर धोनी का समर्थन किया है। आज वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
हालांकि उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक खास कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बोमन और बेली के अलावा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली एलीफेंट व्हिस्परर्स के डायरेक्टर को सम्मानित भी किया गया। धोनी ने हाथियों की देख-रेख करने वाले बोमन और बेली के अलावा ऑस्कर जीतने वाले डायरेक्टर कार्तिकी गोन्साल्वे को सीएसके की 7 नंबर की जर्सी तोहफे में दी। उनके इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।
यहां देखें वीडियो:
Tudumm 🎬 Special occasion with very special people 💛🐘#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/AippVaY6IO
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
दिल्ली कैपिटल्स से होगी आज भिड़ंत
चेन्नई के एमए चिदंबरम यानि चेपॉक में आज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स होगी। दोनों टीमों का लक्ष्य होगी बेहतर खेल दिखाकर मुकाबला अपनी मुट्ठी में किया जाए। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आ रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों के हौसले बेहद बुलंद होंगे। सीएसके ने जहां मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी पर 7 विकेट की धामकेदार जीत दर्ज की थी। देखना है आज जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो जीत का सेहरा किसके सिर पे सजता है।