World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सजा मंच, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा इस महामुकाबले की मेजबानी

World Cup 2023: भारत में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बड़ी अपडेट आई है। दोनों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अहमदाबाद में होगा भारत-पाक मैच

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सजा मंच, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा इस महामुकाबले की मेजबानी

आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस साल भारत करने जा रहा है। ऐस में देखने वाली बात होगी कि 2011 वाला करिश्मा एक बार फिर से टीम इंडिया दोहरा पाने में सफल हो पाती है या नहीं। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का वेन्यू घोषित कर दिया गया है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है। वहीं इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक यानि एमए चिदंबरम मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: केएल राहुल आईपीएल सहित WTC के फाइनल से भी हुए बाहर, उनकी जगह इस युवा धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी एंट्री

पाकिस्तान के भारत आने पर संशय

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सजा मंच, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा इस महामुकाबले की मेजबानी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के बीच पिछले कुछ समय से जंग छिड़ी हुई है। BCCI ने इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से इनकार कर दिया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने भी कहा कि, अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है तो वे अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भारत नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की इस बात का समर्थन भी किया। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन दोनों देशों के बीच मसले सुलझते हैं या नहीं और पाकिस्तान भारत खेलने आता है या नहीं।

 

IPL 2023: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, मुंबई-बैंगलोर की बढ़ी टेंशन, तो इन 2 टीमों का सफर हुआ खत्म

"