&Quot;पूरन लखनऊ से खाकर आए चूर्ण&Quot; Lsg की जीत के बाद सोशल मीडिया छाए निकोलस, तो Rcb के लिए आई मीम्स की बाढ़

Nicholas Pooran: आईपीएल 16 में कल यानि 10 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। LSG ने इस मैच में RCB को एक विकेट से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और LSG ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की शानदार पारी की बदौलत मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की 19 गेंदों में 62 रनों के लिए फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो

&Quot;पूरन लखनऊ से खाकर आए चूर्ण&Quot; Lsg की जीत के बाद सोशल मीडिया छाए निकोलस, तो Rcb के लिए आई मीम्स की बाढ़

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG से हुआ। टॉस जीता था LSG ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए RCB की टीम ने विराट कोहली(61), कप्तान फाफ डुप्लेसिस(79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की लाजवाब पारियों के दम पर 20 ओवर में 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 19 गेंदों में 62 और मार्कस स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 की धमाकेदार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद तक चले इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे

 

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: “तुम धोनी कभी नहीं बन सकते” लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने दिनेश कार्तिक,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट

केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल