Nitish Rana: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रन बनाया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस जीत के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
केकेआर ने दर्ज की पहली जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 16 का नौवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) आमने सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और KKR ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया।
“हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की”
कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल 16 में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी KKR के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने सभी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। नितीश राणा (Nitish Rana) ने मैच के बाद कहा,
“पिछले मैच में काफी सकारात्मक चीजें थीं। हमारे सात विकेट गिर चुके थे लेकिन फिर भी हम लड़े। आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और शार्दुल ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद दूसरी तेज पारी खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी।”
“उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वास से भरपूर खिलाड़ी है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।”
यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच