Pbks Vs Gt: Gt को हराने के लिए Pbks टीम में करेगी ये जरूरी फेरबदल, तो गुजरात ने भी पिछली हार के बाद इन्हें टीम से बेदखल करने की तैयारी की।
PBKS vs GT: GT को हराने के लिए PBKS टीम में करेगी ये जरूरी फेरबदल, तो गुजरात ने भी पिछली हार के बाद इन्हें टीम से बेदखल करने की तैयारी की।

PBKS vs GT: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 13 अप्रैल को मैच नंबर 18 पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा। मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच में शिखर धवन की अगुवाई वाली PBKS और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। बता दें कि इन दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। देखना है आज जब ये दोनों ही टीमें आपस में टकराएंगी तो जीत किसकी होती है। आइए एक नजर डालें दोनों की आज के मैच की संभावित प्लेइंग XI पर।

मोहाली में टकराएंगी दो दिग्गज टीमें

Pbks Vs Gt: Gt को हराने के लिए Pbks टीम में करेगी ये जरूरी फेरबदल, तो गुजरात ने भी पिछली हार के बाद इन्हें टीम से बेदखल करने की तैयारी की।
Pbks Vs Gt: Gt को हराने के लिए Pbks टीम में करेगी ये जरूरी फेरबदल, तो गुजरात ने भी पिछली हार के बाद इन्हें टीम से बेदखल करने की तैयारी की।

मोहाली में आज शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की आपस में भिड़ंत होगी। दोनों टीमें पिछली हार को भुलाकर इस मैच को अपनी झोली में डालना चाहेंगे। एक बात तो तय है कि दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही खेमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। आइए एक नजर डालें दोनों की आज के मैच की संभावित प्लेइंग XI पर कि कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

“वो दर्द से कराह रहे थे…”, CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स:

शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस:

ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या(c) डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

यह भी पढ़ें: VIDEO: संदीप शर्मा ने विकेट लेने के लिए की शर्मनाक हरकत, गायकवाड़ के प्राइवेट पार्ट पर मारी तेज़ गेंद, तो बेशर्मों की तरह हंसते रहे बेन स्टोक्स