&Quot;ये अपने ससुर की हमेशा नाक कटवाता है&Quot; Lsg ने बनाए 257 रन, तो केएल राहुल के जल्दी आउट होने पर सोशल मीडिया पर खूब बरसे फैंस 

KL Rahul: आईपीएल 16 में कल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में लखनऊ ने पंजाब को उन्हीं के घर में 56 रनों से रौंद दिया। पहले खेलकर LSG ने इस सीजन का सबसे बड़ा 257 रनों का स्कोर बना दिया। इस लक्ष्य का पीछा करना पंजाब के लिए नामुमकिन साबित हुआ और पूरी टीम 201 रन ही बना सकी। हालांकि इस जीत के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई है। दरअसल कल के मैच में वह जल्दी आउट हो गए है इसलिए कुछ लोग कह रहे हैं कि उनके आउट होने के कारण ही बड़ा स्कोर बन पाया।

LSG ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

&Quot;ये अपने ससुर की हमेशा नाक कटवाता है&Quot; Lsg ने बनाए 257 रन, तो केएल राहुल के जल्दी आउट होने पर सोशल मीडिया पर खूब बरसे फैंस 

कल मोहाली में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का सामना केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। टॉस जीता था पंजाब ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की शुरुआत खराब रही और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) केवल 12 रनों के स्कोर पर चलते बने। हालांकि इसके बाद चौकों-छक्कों की ऐसी आंधी आई की पंजाब के गेंदबाज रहम की गुहार लगाते नजर आए। काइल मेयर्स(54), मार्कस स्टोइनिस(72) और निकोलस पूरन(45) की पारियों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन बना डाले।

यह भी पढ़ें: लखनऊ टीम को जीतता देखकर खुशी से झूमी अथिया शेट्टी, तो केएल राहुल के लिए जमकर बजाई तालियां, वायरल हुआ VIDEO

सोशल मीडिया पर केएल राहुल हुए ट्रोल

 

IPL 2023: काइल मायर्स ने ऑरेंज कैप की दौड़ में मचाई सनसनी, तो अर्शदीप बने पर्पल कैप के दावेदार, देखिए टॉप-5 की लिस्ट