Posted inक्रिकेट

PBKS vs RCB: पंजाब ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, तो फाफ की गैरमौजूदगी में विराट ने संभाली कप्तानी की कमान, सैम करन ने प्लेइंग XI में किया बदलाव 

Pbks Vs Rcb: पंजाब ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, तो फाफ की गैरमौजूदगी में विराट ने संभाली कप्तानी की कमान, सैम करन ने प्लेइंग Xi में किया बदलाव 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) की टीमें आपस में टकराने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला सीजन का 27वां मैच होगा और मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। सैम कुरेन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम इस मुकाबले को जीतकर आईपीएल 16 की अंक तालिका में एक छलांग ओर लगाना चाहेगी। हालाँकि, इस मैच की शुरूआत से पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया जो कि पंजाब किंग्स की झोली में आकर गिरा। लिहाजा, RCB के खाते में हारआई। वहीं, दोनों टीमों ने इस मुकाबले में जीत के लिए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किया है।

पंजाब ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि आज गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को ही 2 मैच होने वाले हैं। जिसमें से पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) का होना है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि मोहाली स्थिति आईएस बिंद्रा स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है।

जिसके कारण यहाँ खेले जाने वाले ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग ही रहते हैं। टॉस जीतकर पंजाब लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है। बता दें कि आज के इस मैच में ओस गिरने की संभावना बहुत ही कम हैं क्योंकि यह मैच दिन में खेला जा रहा है। वहीं, दोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग XI बदलाव किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB)  के बीच खेले गए ओवर ऑल मैचों को यदि देखा जाए तो पंजाब किंग्स की टीम भारी पड़ी है। आरसीबी के विरुद्ध पिछले 6 में से 5 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं। वहीं आज के मैच में RCB के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण बाहर हैं और उनके स्थान पर विराट कोहली टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं धवन अभी तक इंजरी से नहीं उभर पाए हैं, तो सैम कुरेन ही इस मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।

पंजाब किंग्स की टीम:- अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन (कप्तान), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:-

ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स हुई पूरी तरह बर्बाद, लगातार 5 हार के बाद अब बल्ले, दस्ताने और जूते भी हुए चोरी

Exit mobile version