PBKS vs RCB: आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि फाफ बल्लेबाजी करने उतरे हैं। दोनों ने टीम को एक शानदार शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली ने 59 तो फाफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की पारी खेली। सोशल मीडिया पर इन दोनों की बल्लेबाजी की फैंस काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
RCB विशाल स्कोर की तरफ

मोहाली में आज शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच में RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की तरफ शिखर धवन के स्थान पर सैम करन के हाथों में टीम की कमान है। फाफ डुप्लेसिस इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को एक शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। विराट कोहली ने केवल 40 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की तारीफ
Faf and King Kohli when it comes to making great partnerships pic.twitter.com/VU0890zokN
— SentiMemer (@sentimemer) April 20, 2023
Super Partnership
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 20, 2023
Super Partnership
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 20, 2023
Powerplay ends and RCB has scored 59 runs without the loss of any wicket. Virat Kohli and Faf du Plessis combo is the best opening pair in #IPL2O23 . Aggressive and taking the team with them. If one gets out early, other plays 20 overs.
— Sports.world (@moiz_sports) April 20, 2023
Nattu Nattu Jodi 🔥 pic.twitter.com/P8kpBesadM
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@Vinod96s) April 20, 2023
Best openning pair of IPL 2023
— Arshan (@Arshan28674780) April 20, 2023
Best openning pair in this season
— Venu Raghava (@VenuRaghava2) April 20, 2023