Virat Kohli: आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि फाफ बल्लेबाजी करने उतरे हैं। दोनों ने टीम को एक शानदार शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली ने केवल 40 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सोशल मीडिया पर कोहली की बल्लेबाजी को लेकर फैंस इनका काफी तारीफ कर रहे हैं।
विराट का शानदार अर्धशतक

मोहाली में आज शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच में RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की तरफ शिखर धवन के स्थान पर सैम करन के हाथों में टीम की कमान है। फाफ डुप्लेसिस इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को एक शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। विराट कोहली ने केवल 40 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की तारीफ
Nexyt 18 balls another 50runs❤️🥵
— Kohlified. (@123perthclassic) April 20, 2023
Now hoping for the acceleration 🔥
— SwAg (@swag171823) April 20, 2023
Now hoping for the acceleration 🔥
— SwAg (@swag171823) April 20, 2023
— Iamaayushman (@thedesihalla) April 20, 2023
Pitch ain't easy to bat , No Problem , Well Played , Good innings
— 𝑹𝒊𝒔𝒉𝒂𝒃𝒉 𝒊𝒔 Life (@Pant_life) April 20, 2023
Pure consistency.
— स्वप्निल (@Swapnil113goat) April 20, 2023