Pbks Vs Rr: पंजाब को हराकर राजस्थान ने खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न
PBKS vs RR: पंजाब को हराकर राजस्थान ने खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न

PBKS vs RR: आईपीएल 16 में कल मैच नंबर-66 पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को चार विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं। वहीं दूसरी ओर हार के साथ पंजाब अंतिम चार की दौर से बाहर हो गई। RR के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। उनके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को पंजाब की झोली में से खींच लिया। इस जीत का जश्न काफी अनोखे अंदाज में मना जहां खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक सभी की भावनाएं खुलकर सामने आई।

RR की जीत ने पंजाब को किया बाहर

Video: किसी ने लगाया गले, चहल ने संजू के साथ की मस्ती, तो डगआउट में मचा शोर, जीत के बाद राजस्थान ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

धर्मशाला में कल शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम का सामना हुआ संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉय्लस से। टॉस जीता था राजस्थान ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के निर्णय को सही साबित किया और पंजाब को शुरुआती झटके दिए। हालांकि बाद में सैम करन (49), जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान (41) की पारियों की बदौलत पंजाब ने अपने 20 ओवर में 187 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पंजाब द्वार मिले 188 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जॉश बटलर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद यशस्वी जयसवाल (50) और देवदत्त पडिकल (51) ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जीत के करीब भी लेके गए। अंत के ओवरों में शिमरन हेटमायर 28 गेंदों में 46 और रेयान पराग 12 गेंदों पर 20 ने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: आमेर जमाल के 5 विकेट गए बेकार, ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार पाकिस्तान को 80 रनों से चटाई धूल, तो खिलाड़ियों के बीच पसरा मातम

कहीं जीत की खुशी,कहीं हार का गम

Video: किसी ने लगाया गले, चहल ने संजू के साथ की मस्ती, तो डगआउट में मचा शोर, जीत के बाद राजस्थान ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

राजस्थान रॉयल्स ने कल पंजाब किंग्स को पराजित कर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। वहीं इस हार ने पंजाब को अंतिम चार की रेस से बाहर कर दिया। अंक तालिका की अगर बात करें तो 14 मैचों में सात जीत और इतने ही हार के साथ RR  की टीम अब पाचवें पायदान पर पहुंच गई है।

कल के मैच में गेंदबाजों ने तो अपना कमाल दिखाया ही, राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी अपनी पूरी ताकत के साथ पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त किया। यह जीत उनके लिए काफी मायने रखता है। तभी तो इस जीत के बाद उनकी भवानाएं खुल कर बाहर आई। 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर मैच को खत्म किया और शानदार अंदाज में जीत का जश्न भी मनाया।

यहां देखें वीडियो:

ये 2 टीमों के बीच हो सकता हैं IPL 2023 का फाइनल, जानें कहीं ये आपकी पसंदीदा टीम तो नहीं?