LSG vs PBKS: आईपीएल 16 में आज यानि 15 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा और मैच नंबर-21 लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। टॉस जीता पंजाब किंग्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों ने आज किन खिलाड़ियों को अंतिम-11 में जगह दी है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: अमन खान ने तीन फीट हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच,तो डुप्लेसिस भी रह गए भौचक्के, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ में दो धुरंधरों का आमना सामना
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर शिखर धवन की पंजाब किंग्स से है। दोनों इस मैच में जीतकर दो अंक प्राप्त करना चाहेगी। पिछले मैच में RCB के विरुद्ध मिली शानदार जीत के बाद लखनऊ की टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। वहीं PBKS को उनके पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने पराजित किया था। दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में अभियान की अगर बात करें तो LSG चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है तो वहीं पंजाब किंग्स चार मैचों में दो जीत और इतने ही हार के साथ 6ठे स्ठान पर है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल, कायल मायर्स, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुश बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, युधवीर सिंह
पंजाब किंग्स:
हरप्रीत सिंह, अथर्व तैडे, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सिकंदर राजा, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चहर
शतक बनाने के लालच में हैरी ब्रूक ने की बेईमानी, वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा