&Quot;उसने कोई गुनाह नहीं किया&Quot; रविचंद्रन अश्विन ने हर्षल पटेल के मानकंड का जमकर किया सपोर्ट,कहा-बाकि गेंदबाजों को भी यही करने की जरूरत

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 16 में कल यानि 10 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। LSG ने इस मैच में RCB को एक विकेट से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और LSG ने मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस मैच में RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आखिरी ओवर में मानकंड करने की कोशिश की। इस पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का क्या कहना है आइए जानते हैं।

RCB को घर में मिली करारी हार

&Quot;उसने कोई गुनाह नहीं किया&Quot; रविचंद्रन अश्विन ने हर्षल पटेल के मानकंड का जमकर किया सपोर्ट,कहा-बाकि गेंदबाजों को भी यही करने की जरूरत

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG से हुआ। टॉस जीता था LSG ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए RCB की टीम ने विराट कोहली(61), कप्तान फाफ डुप्लेसिस(79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की लाजवाब पारियों के दम पर 20 ओवर में 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG ने निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 और मार्कस स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 की धमाकेदार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद तक चले इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।

अश्विन ने हर्षल पटेल का किया समर्थन

&Quot;उसने कोई गुनाह नहीं किया&Quot; रविचंद्रन अश्विन ने हर्षल पटेल के मानकंड का जमकर किया सपोर्ट,कहा-बाकि गेंदबाजों को भी यही करने की जरूरत

RCB और LSG मैच के दौरान आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल आखिरी ओवर डाल रहे हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आखिरी गेंद पर नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े रवि बिश्नोई को मानकंड करने की कोशिश की। हालांकि वह ऐसा करने में बुरी तरह विफल रहे जिसके कारण उन्हें भारी ट्रोल का सामना करना पड़ा। हालांकि इसी बीच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उनके समर्थन किया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा,

“एक गेंद, एक जीत के लिए। नॉन-स्ट्राइकर हमेशा दौड़ने वाला है। मैं हर बार रुकूंगा और एक बल्लेबाज को रन आउट करूंगा। मुझे समझ नहीं आता कि समस्या क्या है। कल रात मैं जब मैच देख रहा था तब अपनी पत्नी से कह रहा था कि उसे उसे रन आउट कर देना चाहिए। और उसने कर दिखाया। मैं बहुत खुश और खुश था कि एक गेंदबाज में ऐसा करने की हिम्मत थी और मैं चाहता हूं कि और गेंदबाज ऐसा करें।”

 

यह भी पढ़ें: हार के बाद फाफ डुप्लेसिस के माथे पर लगा एक और कलंक, BCCI ने इस वजह से RCB कप्तान को सुनाई बड़ी सजा

केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल