&Quot;ये सब बिके हुए हैं&Quot; Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।
"ये सब बिके हुए हैं" Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 16 में बीते दिन मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में RR ने CSK को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में CSK अपने 20 ओवर में केवल 172 रन ही बना सकी। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अंपायरों के उपर विवादास्पद टिप्पणी कर खुद को मुश्किल में डाल लिया है।

राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो

&Quot;ये सब बिके हुए हैं&Quot; Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।
“ये सब बिके हुए हैं” Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।

चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक में कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीम आमने सामने थी। टॉस जीता था CSK ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। CSK की तरफ से आकाश सिंह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 21 रन बनाने थे लेकिन राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने शानदार बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

“मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया”

&Quot;ये सब बिके हुए हैं&Quot; Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।
“ये सब बिके हुए हैं” Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद अंपायरों पर दिया विवादित बयान, पक्षपात करने सहित कुछ बेहद संगीन आरोप लगाए।

राजस्थान रॉयल्स ने बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में पराजित किया। इस मैच में RR की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 22 गेंदों में 30 रन बनाने के साथ-साथ 25 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।

हालांकि मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंपायर के एक फैसले पर गहरी आपत्ति जताई। दरअसल फील्ड अंपायरों ने CSK की बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा ओस के चलते गेंद को बदल दिया। अमूमन ऐसा होता है कि जब फील्डिंग टीम अंपायर से गेंद बदलने को कहती है तभी अंपायर ऐसा करते हैं। इसपर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा,

“मैं काफी हैरान हूं कि अंपायरों ने अपने आप ही गेंद को ओस की वजह से बदल दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मैं काफी हैरान हूं। ईमानदारी से कहूं तो इस साल के आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा अचंभित कर दिया है। इस चीज ने मुझे बुरे तरीके से झकझोर कर रख दिया। मुझे लगता है कि आपको संतुलन बनाकर चलना चाहिए।”

“एक गेंदबाजी टीम के रूप में, हम गेंद को बदलने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन अंपायर के कहने पर गेंद को बदल दिया गया। मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम इसे बदल सकते हैं। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि हर बार ओस पड़ने पर वे इस आईपीएल में हर बार इसे बदल सकते हैं, आप जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको बस एक मानक में रहने की जरूरत है।”

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: संदीप शर्मा ने विकेट लेने के लिए की शर्मनाक हरकत, गायकवाड़ के प्राइवेट पार्ट पर मारी तेज़ गेंद, तो बेशर्मों की तरह हंसते रहे बेन स्टोक्स

“वो दर्द से कराह रहे थे…”, CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

"