&Quot;उनके पास पावर हिटर हैं तो..&Quot; रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद बताया अपना 'सीक्रेट' गेम प्लान, धोनी को भी नहीं थी इसकी खबर

Ravindra Jadeja: आईपीएल 16 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला गया। CSK ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हरा दिया। CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अंजिक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

CSK की जीत के हीरो&Quot;उनके पास पावर हिटर हैं तो..&Quot; रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद बताया अपना 'सीक्रेट' गेम प्लान, धोनी को भी नहीं थी इसकी खबर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज टॉस जीता था CSK ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3 विकेट चटकाए थे। MI द्वारा मिले 158 के लक्ष्य का पीछा करे हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अंजिक्य रहाणे(61) और ऋतुराज गायकवाड़ा(40) की शानदार पारियों की बदौलत यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया।

“एक दूसरे को सलाह देते रहते हैं”&Quot;उनके पास पावर हिटर हैं तो..&Quot; रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद बताया अपना 'सीक्रेट' गेम प्लान, धोनी को भी नहीं थी इसकी खबर

मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हराकर CSK ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले की अगर बात करें तो CSK की पूरी टीम खासकर रवींद्र जडेजा और अंजिक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को मैच में अपनी पकड़ बनाने का मौका ही नहीं दिया। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद टर्न कर रही थी। इसलिए मैं और मिच अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि उनके पास इतने पावर हिटर हैं। जब भी हम यहां आते हैं, विकेट अलग तरह से खेलता है – कभी यह सपाट होता है, कभी यह फंसने वाला होता है। (सैंटनर के साथ साझेदारी पर) हम निश्चित रूप से चर्चा करते हैं, जो भी शुरुआत करता है वह दूसरे व्यक्ति को सलाह देता है कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हम बात करते रहते हैं और एक दूसरे को सलाह देते रहते हैं।”

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर बचाई अंपायर की जिंदगी, एक हाथ से लपका हैरअंगेज कैच

2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार