Rcb Vs Dc: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, तो इन दो धाकड़ गेंदबाजों के आने के बाद ऐसी है आरसीबी की प्लेइंग Xi
RCB vs DC: आईपीएल 16 में आज यानि शनिवार 15 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दिन का पहला और मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। DC ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच अब से कुछ ही पलों में शुरु होने वाला है। देखना है आज जब ये दोनों टीमें आपस में टकराएंगी तो जीत किसकी होती है। दोनों टीमों की प्लेइंग XI आ चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की आज की प्लेइंग इलेवन पर।

 

यह भी पढ़ें: “पहले तीन सालों के लिए… 16 सालों से हार रही RCB को लेकर विराट कोहली हुए इमोशनल, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ

चिन्नास्वामी में एक और धमाकेदार मुकाबला

 

Rcb Vs Dc: हेजलवुड,हसरंगा के आने से Rcb के बॉलिंग अटैक में आएगी धार, तो मिचेल मार्श के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी ने मारी Dc में एंट्री
Rcb Vs Dc: हेजलवुड,हसरंगा के आने से Rcb के बॉलिंग अटैक में आएगी धार, तो मिचेल मार्श के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी ने मारी Dc में एंट्री

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को आज एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आगे दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। RCB का पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है। यह मैच उनके होम ग्राउंड पर होगा जहां जमकर रन बरसते हैं। इसके अलावा उनके चोटी के तीन बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में है जिन्हें रोकना DC गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स में भी एक से एक धुरंधर हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

 

दिल्ली कैपिटल्स:

डेविड वार्नर (c), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

 

BCCI ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, भारतीय खिलाड़ियों को मालामाल बनाने के लिए सऊदी अरब ने दिया था यह खास प्रस्ताव

"