Kuldeep Yadav: आईपीएल 16 में आज यानि शनिवार 15 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दिन का पहला और मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जा रहा है। DC ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालंकि दिल्ली के गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर RCB खेमे में खलबली मचा दी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: अमन खान ने तीन फीट हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच,तो डुप्लेसिस भी रह गए भौचक्के, वीडियो हुआ वायरल
RCB बड़ा स्कोर बनाने से चूके
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को आज एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 22 रन बनाकर मिचेल मार्श के शिकार बने। विराट कोहली दूसरे छोड़ से टिके रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि इसके बाद RCB के अन्य बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी करने में असफल रहे और पूरी टीम केवल 174 रन ही बना सकी।
कुलदीप यादव ने मचाया बवाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। उनकी तरफ से विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि उनके अलावा RCB के अन्य बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी करने में असफल रहे। दिल्ली के गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजकर RCB खेमे में खलबली मचा दी।
यहां देखें वीडियो:
What spell by Kuldeep Yadav – 2/23 in 4 overs with a double wicket maiden. pic.twitter.com/TKjVNUIeSU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2023