RCB vs LSG: आईपीएल 16 में आज यानि सोमवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच अब से कुछ ही समय में शुरु होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीत,अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेंगे। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर कि कौन से 11 खिलाड़ी दोनों टीमों की तरफ से अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।
दो बड़ी टीमों के बीच घमासान
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमों की भिड़ंत है। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी। दोनों टीमों के प्रदर्शन की अगर बात करें तो RCB ने अब तक खेले गए दो में से एक मैच जीता है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की करें तो उन्होंने तीन में से दो में जीत और एक में हार मिली है। देखना है आज किसके सिर जीत का सेहरा होगा।
दोनों टीमों इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फाफ ड्यू प्लेसी, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महीपाल लोमरर, वैन पार्नल, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, डेविड विली
लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल, काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा