Faf du Plessis: आईपीएल 16 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच मैच खेला जा रहा है। RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। इसके बाद शहबाज अहमद भी बोल्ट के अगले शिकार बने। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। उन्होंने संदीप शर्मा की एक गेंद पर 88 मीटर का लंबा छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शुरुआती झटकों के बाद उबरी RCB

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। विराट लगातार दूसरे मुकाबले में आरसीबी का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। इसके बाद शहबाज अहमद भी बोल्ट के अगले शिकार बने। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार अर्धशतक लगाकर उनका बखूबी साथ निभाया।
डुप्लेसिस ने दिन में तारे दिखाए

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट केवल 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में लेके गए। अपनी पारी के दौरान डुप्लेसिस ने संदीप शर्मा की एक गेंद पर 88 मीटर का लंबा छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: “ये तारीख ही पनौती है” विराट कोहली पहली ही बॉल पर हुए आउट, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे बताया 23 अप्रैल का श्राप
यहां देखें वीडियो:
— Nitish Kushwaha (@official_nitis) April 23, 2023