Posted inक्रिकेट

कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं रिंकू सिंह, भारत को विश्वकप जीता चुका है ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा 

कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं रिंकू सिंह, भारत को विश्वकप जीता चुका है ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा 
कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं रिंकू सिंह, भारत को विश्वकप जीता चुका है ये क्रिकेटर, खुद किया खुलासा 

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की चर्चाओं की गूंज क्रिकेट के तमाम गलियारों में जोर-शोर से सुनाई देने लगी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के इस युवा बल्‍लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्‍के जमाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं अब पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने आखरी बॉल पर चौका लगाकर टीम को विजयी बनाया है। अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ओर जीत दिलाने के बाद युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बताया कि वो किस भारतीय क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते हैं।

सुरेश रैना का लिया नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना को ही अपना आइडल क्रिकेटर स्वीकार कर चुके हैं। रिंकू ने इस मामले में इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि,

“क्रिकेट में उनके आदर्श खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना हैं। रिंकू का कहना है कि वो भविष्‍य में भारतीय टीम का भी मौका मिलने पर प्रतिनिधित्‍व करना चाहते हैं।”

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि,

“हर किसी क्रिकेटर की तरह मेरा सपना भी इंडिया के लिए खेलना है। लेकिन, मेरा ध्‍यान इस वक्त केवल आईपीएल पर लगा है। कोलकता के लिए मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं और केकेआर को मैच जिताने में सहायता करना चाहता हूं। सुरेश रैना शुरू से ही मेरे आइडल हैं और मैं उन्‍हें अक्सर फॉलो करता हूं। वो एक कमाल के फील्‍डर हैं और निचले क्रम में बैटिंग करते थे, जैसे मैं भी करता हूं।”

VIDEO: रिंकू सिंह ने जड़ा दनदनाता छक्का, ताली बजाने को मजबूर हुए आंद्रे रसल, तो स्टैंड्स से मिस्ट्री गर्ल ने दी ‘Flying Kiss’

कमाल के प्लेयर थे रैना

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुरेश रैना का हर विनिंग स्टोरी में दर्ज हैं। क्योंकि उनका प्रदर्शन किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से छुपा हुआ नहीं है। रैना 2011 की विश्व विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। सुरेश रैना ने टीम इंडिया को कई रोमांचक मुकाबलों में यादगार जीत दिलाई है। सुरेश रैना अपनी बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी अक्सर याद किए जाते हैं। आईपीएल में सुरेश रैना को चैन्नई की ओर से खेलने के कारण चिन्‍ना थाला नाम की भी उपाधि मिली थी। इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज को मिस्‍टर आईपीएल भी कहा जाता था।

इसे भी पढ़ें:- “कहीं खुशी, कहीं गम” रिंकू ने जिताया मैच तो कप्तान ने लगाया गले, वहीं हार के बाद छलके अर्शदीप के आंसू, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version