Rinku Singh ने केकेआर को जिताया हारा हुआ मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
Rinku Singh ने केकेआर को जिताया हारा हुआ मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Rinku Singh: आईपीएल 16 में कल कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक चले सांसे रोक देने वाले इस मैच में केकेआर ने पंजाब को 5 विकेटों से पराजित कर दिया। एक बार फिर कोलकाता के लिए उनकी जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिन्होंने अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस खास जीत का जश्न भी केकेआर ने खास अंदाज में ही मनाया। टीम के सभी सदस्यों ने डग आउट में एक दूसरे को गले लगाया। वहीं कप्तान सहित कुछ खिलाड़ी रिंकू सिंह को गले लगाने के लिए मैदान पर दौड़े।

केकेआर ने दर्ज की शानदार जीत

&Quot;न धोनी न गेल, रिंकू के आगे सारे फेल&Quot; रिंकू सिंह ने केकेआर को जिताया हारा हुआ मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

कोलकाता नाईट राइडर्स ने कल पंजाब किंग्स को अपने घर में पटखनी दे दी। इस जीत के साथ अंक तालिका में भी केकेआर ने लंबी छलांग लगाई है। उनके अब 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पाचवें पायदान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले वह आठवें स्थान पर थे। उनकी जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह जिन्होंने अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। उन्होंने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक ले गए।

यह भी पढ़ें: “रिंकू हैं तो मुमकिन है…” पंजाब के खिलाफ जीतकर नितीश राणा हुए खुश, रिंकू सिंह की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात

फैंस ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार

गब्बर की टेस्ट पारी पर रिंकू-रसल ने फेरा पानी, हाथ पांव फुला देने वाले मैच में 5 विकेट से जीती कोलकाता