&Quot;किंग कोहली वाली पारी..&Quot; Rinku Singh धमाकेदार पारी खेल बने Kkr के हीरो,तो सोशल मीडिया पर फैंस ने की विराट कोहली से तुलना
"किंग कोहली वाली पारी.." Rinku Singh धमाकेदार पारी खेल बने KKR के हीरो,तो सोशल मीडिया पर फैंस ने की विराट कोहली से तुलना

Rinku Singh: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। KKR ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तीन विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 204 रन बनाए।

इसके जवाब में उतरी KKR की तरफ से मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ तो उनकी तुलना विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की मैच विनिंग पारी से भी कर रहे हैं।

KKR की जीत के हीरो

&Quot;किंग कोहली वाली पारी..&Quot; Rinku Singh धमाकेदार पारी खेल बने Kkr के हीरो,तो सोशल मीडिया पर फैंस ने की विराट कोहली से तुलना
“किंग कोहली वाली पारी..” Rinku Singh धमाकेदार पारी खेल बने Kkr के हीरो,तो सोशल मीडिया पर फैंस ने की विराट कोहली से तुलना

गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आज कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बना डाले। आखिरी गेंद तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने तीन विकेट रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। KKR की तरफ से वेंकटेस अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 तो वहीं इस मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 गेंदों में 48 ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पारी की तुलना विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की मैच विनिंग पारी से कर रहे हैं।

फैंस विराट कोहली से कर रहे हैं तुलना

 

यह भी पढ़ें: “आज तो काव्या दीदी की लॉटरी..” SRH की जीत पर काव्या मारन से फैंस ने खूब लिए मजे,तो राहुल त्रिपाठी ने भी मारा चांस पे डांस

VIDEO: उमरान मलिक ने रफ्तार से मचाया हाहाकार, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ डाले स्टंप, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां