Rishabh Pant: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 4 अप्रैल के दिन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 4 विकेट 37 रनों पर गिर गए। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहुंचे। दर्शकों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आने पर उनका स्वागत खूब शोर-शराबों के साथ किया।
दिल्ली में महामुकाबला

आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने डेविड वार्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स है। गुजरात की कोशिश जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स पिछली हार को भुलाकर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर मुकाबला अपनी झोली में डालने को देखेगी। टॉस जीता था गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले
ऋषभ पंत मैच देखने पहुंचे
Rishabh Pant 🇮🇳💙 pic.twitter.com/3tKpX77iLn
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) April 4, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज आईपीएल 16 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेल रही है। इस बार उनकी कोशिश पिछली हार को भुलाकर अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की हौसलाफजाई करने खुद उनकी टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहुंचे। बता दें कि इसकी चर्चा मैच से पहले भी हो रही थी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। जैसे ही उन्होंने स्टेडियम में एंट्री मारी,वहां मौजूद दर्शकों ने खूब गमजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी