Rohit Sharma: आईपीएल 16 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला गया। CSK ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से हरा दिया। MI ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली MI की इस टूर्नामेंट की दूसरी हार थी। इस हार के उपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्या कुछ कहना था,आइए जानते हैं।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज टॉस जीता था CSK ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। MI द्वारा मिले 158 के लक्ष्य का पीछा करे हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अंजिक्य रहाणे(61) और ऋतुराज गायकवाड़ा(40) की शानदार पारियों की बदौलत यह मुकाबला 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया।
“अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए”
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उनकी टीम के तमाम बड़े नाम वाले खिलाड़ी सस्ते में निपट गए। परिणामस्वरूप पूरी टीम केवल 157 रन ही बना सकी। CSK के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई और वो आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गए। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली MI की इस टूर्नामेंट की दूसरी हार थी। इस हार के उपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
“हम बीच में रास्ता भटक गए, हमें जो शुरुआत मिली उसका फायदा नहीं उठा पाए। यह अच्छी पिच थी, 30-40 रन कम थे और बीच के ओवरों में इसे भुनाया नहीं जा सका। उनके स्पिनरों को श्रेय देना चाहिए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा। आपको अलग-अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है, आपको अटैक करने और बहादुर बनने की जरूरत है।”
“हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ समय देना चाहिए। उनके पास वास्तविक प्रतिभा है और हमें उनका समर्थन करना होगा और उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा जो हम कर रहे हैं। मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर बेहतर खेलने की जरूरत है। हम आईपीएल की प्रकृति को जानते हैं, जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो हमें कुछ लय हासिल करने की जरूरत होती है और जब आप नहीं करते तो यह मुश्किल होता है।”
“हालांकि अभी बस दो गेम हुए हैं और अभी भी काफी कुछ बाकी है। यदि आप जीतते हैं, तो आप लगातार कुछ मुकाबले जीत सकते हैं और जब आप हारते हैं तो उस माहौल से बाहर आना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी। हम चेंजरूम में जो रणनीति बनाते हैं, वह मैदान पर काम नहीं करती हैं। हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन हम हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं, यहां तक कि जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं तब भी।”
“यहां हर टीम बेहतरीन है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। ये दो मैच हो चुके हैं, हम परिणाम बदल नहीं सकते। निश्चित रूप से हम सीख सकते हैं और मैदान पर चीजों को बदलने के लिए और मेहनत कर सकते हैं।आज सब कुछ एक आदमी के बारे में था। एक शख्स जो आउट ऑफ सेलेबस आया और सीजन का सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक जड़ा। और उन्होंने शुद्ध क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ ऐसा किया, एक भी गलत शॉट नहीं, गुस्से में एक भी शॉट नहीं लगाया। अजिंक्य रहाणे का एक ज़ोरदार आह्वान कि वह अभी समाप्त नहीं हुआ है !! शिवम दूबे ने बाहर आकर कुछ बड़े शॉट खेले,रुतुराज अंत तक डटे रहे, और इमपैक्ट प्लेयर रायुडू ने खेल को समाप्त करने में उनका साथ दिया”
यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर बचाई अंपायर की जिंदगी, एक हाथ से लपका हैरअंगेज कैच