रोहित शर्मा की ताकत हुई कई गुना, टीम से अचानक जुड़ा 150 KMPH से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी, नहीं खलेगी अब बुमराह की कमी

रोहित शर्मा की ताकत हुई कई गुना, टीम से अचानक जुड़ा 150 KMPH से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी, नहीं खलेगी अब बुमराह की कमी 

Rohit Sharma: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालाँकि, टीम ने पहली 2 मैचों में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए 3 मुकाबलों में लगातार जीत भी दर्ज की थी। लेकिन, इसके बाद मुंबई को पंजाब और गुजरात की टीमों ने हराकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही कर दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि टीम में एक घातक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। इस बॉलर का नाम क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) हैं और इनलैंड के इस गेंदबाज को ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

मुंबई से जुड़ा ये तेज गेंदबाज

रोहित शर्मा की ताकत हुई कई गुना, टीम से अचानक जुड़ा 150 Kmph से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी, नहीं खलेगी अब बुमराह की कमी

आपको बताते चलें कि इस बार कोच्चि में आईपीएल 2023 के आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को ठुकरा दिया है। क्रिस जॉर्डन बीते सीजन में सीएसके का हिस्सा थे। मगर आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था और इस सीजन में किसी ने उन पर दांव नहीं खेला। वहीं उनका बेस प्राइज मात्र 2 करोड़ था।

अभी खबरें तेज हैं कि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। दरअसल क्रिस जॉर्डन को इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कई सालों में 3 से 5 मैचों में खिलाया गया है। जिसमें क्रिस जॉर्डन अपने आप को साबित करने में कामयाब भी नहीं हो पाए थे। वैसे उनके पास आईपीएल (IPL) खेलने का बहुत अऩुभव भी है।

मुंबई के लिए करो या मरो

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब तो अपने नाम किया है, लेकिन उसके कई ज्यादा चर्चा मुंबई के खराब प्रदर्शन की होती है। क्योंकि, जिस भी आईपीएल सीजन में मुंबई खिताब से चुकी है, उसमें वह अंक तालिका के बॉटम में ही जाकर रुकी है। इस बार भी टीम अब तक 7 मैचों में से 4 में हार का मुंह देख चुकी है। यहाँ से मुंबई के लिए यह सीजन करो या मरो का हो चुका है। मुंबई की टीम यदि इस जगह से एक भी मैच ओर हारती हैं तो टीम का प्ले ऑफ में पहुंचना ओर भी मुश्किल हो जाएगा। शायद यही कारण है कि टीम में क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को भी शामिल किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मोहित शर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच, खुद मोहम्मद शमी भी रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

VIDEO: 20 सेकेंड में नसीम शाह ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फिर मैदान पर की अल्लाह की इबादत

Hindnow Staff 6:

This website uses cookies.