&Quot;उन्हें डर है कि..&Quot; Dwayne Bravo ने एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का खोल राज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
"उन्हें डर है कि.." Dwayne Bravo ने एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का खोल राज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Dwayne Bravo: चेन्नई सुपर किंग्स को कल राजस्थान रॉयल्स के हाथों मुंह की खानी पड़ी। इस एकतरफा मैच में राजस्थान की टीम ने सीएसके को 32 रनों से करारी शिकस्त दे दी। चेन्नई की कल के मुकाबले में गेंदबाजी बेहद औसत स्तर का रहा। यशस्वी जयसवाल(77) और अंत में मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करने में CSK चूक गई। एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने की एक बार फिर आलोचना हुई। हालांकि टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों वह नीचे बैटिंग करने आते हैं।

“वह फिनिशिंग की भूमिका में खुश हैं”

&Quot;उन्हें डर है कि..&Quot; ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का खोला राज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ा(47) और शिवम दुबे(52) ने टीम को संभालने की कोशिश की मगर बड़े लक्ष्य के दवाब में उनकी पारी लड़खड़ा गई। एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने की एक बार फिर आलोचना हुई। हालांकि टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों वह नीचे बैटिंग करने आते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस राज से पर्दा उठाते हुए कहा,

“उनके बल्लेबाजी करने के लिए यही क्रम है। हर कोई उनसे ऊपर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उस जिम्मेदारी और स्वामित्व को अपने ऊपर ले लेते हैं ताकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सके और जडेजा, रायडू और दूबे को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले।जितना संभव हो सके अवसर। वह सिर्फ फिनिशिंग भूमिका निभाकर खुश हैं।”

“सीएसके का मनोबल बहुत ऊंचा है, और इसका परिणामों से कोई लेना-देना नहीं है। हम एक ऐसी टीम हैं जो सामान्य रूप से उच्च स्तरीय है, भले ही हम अच्छा प्रदर्शन करें या नहीं।लेकिन यह हमेशा बेहतर होता है जब हम अच्छा कर रहे होते हैं। अब तक, हमने सीजन की शुरुआत एक सकारात्मक रूप से की है और हमें बस गति बनाए रखनी है और जीतते रहना है।”

यह भी पढ़ें: “टीम इंडिया का भविष्य उज्जवल है” यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी के फैंस हुए मुरीद, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार

चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ मिली हार

&Quot;उन्हें डर है कि..&Quot; ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का खोला राज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कल संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती थी। टॉस जीता था राजस्थान ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम को एक शानदार शुरुआत दी। यशस्वी जयसवाल ने 77 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत RR 20 ओवर में 202 रन तक पहुंच पाई।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब रही और डेवन कॉनवे केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ा(47) और शिवम दुबे(52) ने टीम को संभालने की कोशिश की मगर बड़े लक्ष्य के दवाब में उनकी पारी लड़खड़ा गई। इस तरह चेन्नई की टीम 170 रन ही बना सकी। राजस्थान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो एडम जैम्पा ने तीन तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किए।

“मैंने विराट भईया से बात की थी”, कोहली से टिप्स लेकर यशस्वी जायसवाल ने कर दी धोनी की टीम की कुटाई, मैच के बाद किया खुलासा