यशसवी-बटलर ने खेली जीताऊ पारी, तो गेंदबाजों ने अपनी फिरकी पर नचाया, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को दी पटखनी

RR vs DC: आईपीएल 16 में आज यानि 8 अप्रैल को मैच नंबर 11 राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 57 रनों  से जीत लिया। टॉस जीता था दिल्ली कैपिटल्स ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 199 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 142 रनों पर सिमट गई।

राजस्थान रॉयल्स का पहाड़ जैसा स्कोरयशसवी-बटलर ने खेली जीताऊ पारी, तो गेंदबाजों ने अपनी फिरकी पर नचाया, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को दी पटखनी

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर का दिन है यानि आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने थी। असम के ACA स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलकर RR के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल(60) और जॉश बटलर(79) ने धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए अपनी टीम के बड़े स्कोर का आधार रखा। RR ने 20 ओवर में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का आत्मसमर्पणयशसवी-बटलर ने खेली जीताऊ पारी, तो गेंदबाजों ने अपनी फिरकी पर नचाया, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को दी पटखनी

राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट केवल 36 रनों पर गिर गए। उनकी टीम के कप्तान डेविड वार्नर विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच एक छोड़ संभाले रखा लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके। वार्नर ने 55 गेंदों में 65 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा ललित यादव ने भी तोबड़तोड़ 38 रन बनाए पर ये पारियां काफी नहीं थी 200 के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। बता दें कि यह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में तीसरी हार थी।

 

 

यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी

2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार