Sai Sudharsan: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) की चुनौती है। गुजरात टाइटंस के इस टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह अपने दो में दो मैच जीत चुकी है।
उनकी टीम की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस से अपनी छाप छोड़ी है उनमें से एक हैं साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)। पिछले मैच में उन्होंने 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उस मैच में उनकी मां मैच देखना छोड़ भगवान के सामने मंत्र जप रही थी जिसका खुलासा खुद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने किया है।
आज के मैच में होंगी निगाहें
𝗧𝗵𝗲 𝗴𝗿𝗶𝗻𝗱 𝗻𝗲𝘃𝗲𝗿 𝘀𝘁𝗼𝗽𝘀! 👊
Here's a sneak-peek into Sai Sudharsan's training routine! 👀
Watch the full video👉https://t.co/oblBCKVA8D#AavaDe pic.twitter.com/0JKiZnBNBn— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2023
गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आज कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीता था गुजरात टाइटंस की टीम ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि आज GT के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर राशिद खान कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में गुजरात के बल्लेबाजों पर अधिक जिम्मेदारी होगी कि स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाकर केकेआर की टीम को दवाब में लाया जाए।
साईं सुदर्शन ने किया रोचक खुलासा

गुजरात टाइटंस आज कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनका एक विकेट गिर चुका है। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल और साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। मैच के बाद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने खुलासा किया जब वह बैटिंग कर रहे थे,उस दौरान उनकी मां मैच देखना छोड़ भगवान के सामने मंत्र का जाप कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मां उनका मैच नहीं देखती हैं।