&Quot;इस खेल को जीतना हमारे लिए..&Quot; Csk को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 
"इस खेल को जीतना हमारे लिए.." CSK को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 

Sanju Samson: आईपीएल 16 में कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच मैच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 32 रनों से हरा दिया। पहले खेलकर राजस्थान ने अपने 20 ओवर में 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद RR ने दो अंक बटोरते हुए अंक तालिका में फिर अपना कब्जा जमा लिया। मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का इस जीत के बारे में क्या कहना था आइए जानते हैं।

राजस्थान की चेन्नई पर रॉयल जीत

&Quot;इस खेल को जीतना हमारे लिए..&Quot; Csk को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 
“इस खेल को जीतना हमारे लिए..” Csk को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कल संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती थी। टॉस जीता था राजस्थान ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम को एक शानदार शुरुआत दी। यशस्वी जयसवाल ने 77 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत RR 20 ओवर में 202 रन तक पहुंच पाई।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब रही और डेवन कॉनवे केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ा(47) और शिवम दुबे(52) ने टीम को संभालने की कोशिश की मगर बड़े लक्ष्य के दवाब में उनकी पारी लड़खड़ा गई। इस तरह चेन्नई की टीम 170 रन ही बना सकी। राजस्थान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो एडम जैम्पा ने तीन तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया अपनी कीपिंग का जादू, ग्लव के निकाले बगैर किया बल्लेबाज को रन आउट

“यह जीत हमारे लिए जरूरी थी”

&Quot;इस खेल को जीतना हमारे लिए..&Quot; Csk को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 
“इस खेल को जीतना हमारे लिए..” Csk को हराकर घमंड में आए संजू सैमसन, तो इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स ने बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर पटखनी दे दी। इस जीत की बदौलत उन्होंने दो बहुमूल्य अंक हासिल किए। अंक तालिका में उनकी स्थिति पर गौर करें तो 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार सहित 10 अंक लेकर वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर एक बार फिर काबिज हो गए हैं। इस जीत से उनका मनोबल जरूर बढ़ा होगा जो आगे के मैचों में उनके काम आएगा। इस जीत से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी उत्साहित लगे और मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“इस खेल को जीतना टीम के माहौल और प्रशंसकों के लिए जरूरी था। यह जयपुर में हमारी पहली जीत भी थी। हमें हर बार अलग तरह से सोचना पड़ता है। अगर आप चिन्नास्वामी या वानखेड़े में खेल रहे हैं, तो आप लक्ष्या का पीछा करेंगे लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।”

“जब हमने बल्लेबाजी की तब भी सभी युवा आए और अपना काम बखूबी किया। आक्रामक खेलने की मानसिकता एक अच्छा बदलाव है। खिलाड़ी जो कर रहे हैं उसका श्रेय प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को जाता है। जायसवाल आरआर अकादमी में ऑफ सीजन के दौरान बहुत सारी गेंदें खेलते हैं।”

“दुबे जी में दम है, बाकी सब पानी कम है”, चेन्नई की हार में भी शिवम दुबे ने तूफ़ानी फिफ्टी से जीता दिल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

"