Sanju Samson: आईपीएल 16 में कल राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs RR) को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में RR ने कप्तान संजू सैमसन(60) और शिमरन हेटमायर(56) की पारियों की बदौलत मुकाबला जीत लिया। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस पारी के दौरान एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जो पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाजी ने नहीं किया है। इस कारनामे के साथ वह क्रिस गेल एवं एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं।
कप्तानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत

कल IPL 16 में डबल हेडर का दिन था। दिन के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से हुआ। टॉस जीता था राजस्थान रॉयल्स की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल(45) और डेविड मिलर(46) की पारियों के दम पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। RR ने कप्तान संजू सैमसन(60) और शिमरन हेटमायर(56) की पारियों की बदौलत लक्ष्य को पार कर लिया। इस जीत से RR के पांच मैचों में चार जीत और एक हार सहित 8 अंक हो गए हैं।
बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कल गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में पराजित किया। इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर ने जिनकी पारियों की बदौलत RR ने बाजी मार ली। संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के और तीन चौके लगाए जिसमें राशिद खान के एक ही ओवर में लगाए लगातार तीन छक्के शामिल है।
इस पारी के दौरान उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जो पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाजी ने नहीं किया है। दरअसल वह एक पारी में सबसे ज्यादा बार 6 छक्के लगाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस सूची में जो खिलाड़ी शामिल हैं उनमें- क्रिस गेल- 22 बार,एबी डिविलियर्स- 11 बार,आंद्र रसेल- 9 बार,शेन वॉटसन- 7 बार,जॉस बटलर- 6 बार,संजू सैमसन- 6 बार।