Shane Watson: बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी एक घटना ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इसी दरमियां विराट कोहली (Virat Kohli) ने DC के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) से हाथ मिलाने से मना कर दिया। इस वाकये के बाद काफी बवाल मचा था। अब दिल्ली कैपिटल्स के ही कोच शेन वाटसन (Shane Watson) ने इस पूरी घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर उस मैच के बाद वास्तव में क्या हुआ था।
RCB vs DC मैच में मचा था बवाल

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले दिनों जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आपस में भिड़ी थी तब कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको स्तब्ध कर दिया। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इसी दरमियां विराट कोहली (Virat Kohli) ने DC के कोच सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को इग्नोर कर दिया। इतना ही नहीं उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया। इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था। गौरतलब है कि दोनों के बीच अनबन काफी समय पहले से ही रहा है।
शेन वाटसन ने किया खुलासा

पिछले दिनों विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरभ गंगुली (Sourav Ganguly) के बीच जो भी तनातनी हुई उसने न सिर्फ फैंस को बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा की बाजारों को गर्म कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस दो गुटों में बंट गए। कोई विराट कोहली के समर्थन कर रहा था तो कुछ लोग सौरभ गांगुली के पक्ष से अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के ही कोच शेन वाटसन (Shane Watson) ने एक हालिया इंटरव्यू में इस पूरी घटना की वास्तविकता को बयां करते हुए कहा,
”बहुत सारी अफवाहें हैं जिनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह बात साफ है कि विराट कोहली गुस्सा थे। विरोधी के तौर पर शायद आपको इस बात की जरूरत भी होती है। विराट कोहली जब गुस्सा होते हैं तो अपना बेस्ट देते हैं। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है।”
दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद
क्रिकेट जगत में कई ऐसे विवाद हुआ हैं जिसने सबको हिला कर रख दिया। विराट कोहली और सौरभ गांगुली विवाद भी उनमें से एक है। दरअसल जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे,तब उन्होंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी से हटा दिया था। इस पर बाद में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें बिना बताए ही हटाया गया। जबकि गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट कोहली को इसकी जानकारी दी थी और यह गुजारिश भी की थी कि वह वापस कप्तानी की जिम्मेदारी ले लें। उस वक्त से आज तक दोनों के संबंध बिगड़ते ही चले गए।
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल