Posted inक्रिकेट

“दिल छोटा मत कर अपने जीजा से हारा है” शुभमन गिल ने MI के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए जमकर मज़े

&Quot;दिल छोटा मत कर अपने जीजा से हारा है&Quot; Shubman Gill ने Mi के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए जमकर मज़े
"दिल छोटा मत कर अपने जीजा से हारा है" Shubman Gill ने MI के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए जमकर मज़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच मैच खेला गया। इस बड़े मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 55 रनों के बहुत बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ताश के पत्तों की तरह से बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम पर तेंडुलकर परिवार के मजे लेने लगे हैं।

गिल को बनाया तेंदुलकर परिवार का दामाद

आपको बताते चलें कि कल के मैच में सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर और भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सामने-सामने हुए थे। अर्जुन ने गिल को अपनी स्विंग से बहुत परेशान किया, लेकिन उनका विकेट लेने में अर्जुन नाकाम रहे। वहीं अर्जुन की बॉल पर बॉउन्ड्री लेने में गिल भी सफल नहीं हो पाए। मगर शुभमन गिल ने मुंबई के लिए अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। गिल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 56 रनों का योगदान दिया।

इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 34 गेंद भी खेली और 7 चौके व 1 छक्का भी जड़ा। गिल ने अपनी इस पारी में 164 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं अर्जुन तेंडुलकर की बात करें उन्होंने कंजूसी के साथ 4 दशमलव 50 की इकॉनमी से 2 ओवर फेंके और मात्र 9 रन दिए। उन्होंने इस दौरान सलामी बल्लेबाज साहा का विकेट भी चटकाया। लेकिन, मैच के अंत में गुजरात ने बाजी मारी तो सोशल मीडिया पर फैंस को भी मनोरंजन करने का एक मुद्दा मिल गया।

तेंडुलकर परिवार को लेकर गर्म हुआ इंटरनेट

 

https://twitter.com/abhaysrivastavv/status/1650873286564392960?s=20

https://twitter.com/shaizitarar/status/1650900982283239426?s=20

https://twitter.com/Bhaswati555/status/1651113717302538240?s=20

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इस युवा खिलाड़ी ने लगाए 4 छक्के, वीडियो हुआ वायरल

पिता ने बेचे जूते-चप्पल, बेटे को बनाया क्रिकेटर, अब उसी खिलाड़ी ने खोली हार्दिक पांड्या की किस्मत

Exit mobile version