David Warner: आईपीएल 16 में कल दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) को 7 रनों से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस थ्रिलर मुकाबले में DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था। SRH के लिए ये जीत भा नामुकिन साबित हुआ और उनकी पूरी टीम 137 रन ही जोड़ सकी। दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी जीत थी। कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने इस खास जीत का जश्न भी खास अंदाज में ही मनाया। हालांकि बाद में उनकी जीत का जश्न फीका पड़ गया जब उनपर 12 लाख का जुर्माना लगा।
दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कल एडन मारक्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) की चुनौती थी। पहले बैटिंग करते हुए DC ने 144 रन बनाए थे। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके पांच विकेट महज 62 रनों पर ही गिर गए थे। इसके बाद मनीष पांडे (34) और अक्षर पटेल (34) की जोड़ी ने टीम को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में टीम की मदद की।
छोट से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरआत खराब रही और हैरी ब्रुक केवल सात रन के योग पर चलते बने। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की मगर दूसरे छोड़ से विकेट गिरते चले गए। निचले क्रम में हेनरिक क्लासेन(31) और वॉशिंगटन सुंदर(24) ने विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच टीम की नय्या को पार लगाने का प्रयास किया मगर वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल और नॉर्खिया ने दो-दो विकेट चटकाए।
जीत का जश्न मनाना वार्नर को पड़ा महंगा
दिल्ली कैपिटल्स ने कल सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए दो अंक हासिल किए। बता दें कि यह उनकी इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी। इस जीत के बाद अंक तालिका में उनकी स्थिति की अगर बात करें तो 7 मैचों में दो जीत और पांच हार सहित चार अंक लेकर वह प्वाइंटस् टेबल में अब भी सबसे निचले पायदान पर हैं।
हालांकि इस जीत से टीम का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स पांच हार के बाद मिली दो जीत की अहमियत को जानती है तभी कल की जीत का जश्न उन्होंने खास अंदाज में मनाया। हालांकि बाद में उनकी जीत का जश्न फीका पड़ गया जब उनपर 12 लाख का जुर्माना लगा। दरअसल धीमी ओवरगति के चलते उनपर ये कारवाई की गई।