Sunil Gavaskar: आईपीएल 16 में आज मैच नंबर-24 और इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाएगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली CSK की कोशिश पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी। पिछले मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछला मैच एमएस धोनी का CSK के कप्तान के तौर पर 200वां मैच था। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी जमकर तारीफ किया।
“उसके जैसा कभी कोई नहीं होगा”
एमएस धोनी ने पिछले मैच में CSK के कप्तान के तौर पर 200वां मुकाबला खेला। बता दें कि ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 200 मुकाबलों में से 110 में अपनी टीम को जीत दिलाई है,तो वहीं 79 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी जमकर तारीफ किया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा
“एमएस धोनी अलग हैं, उनके जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी उनके जैसा कोई नहीं होगा। सीएसके जानती है कि कठिन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है और यह एमएस धोनी के तहत ही संभव हुआ है।”
आज RCB की होगी चुनौती
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दो सबसे दिग्गज टीमों की भिड़ंत है। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस दोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) आज आमने-सामने होंगे। हालांकि इस मैच को कुछ लोग विराट कोहली बनाम महेंद्र सिंह धोनी भी देख रहे हैं। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की अगर बात करें तो एक तरफ RCB हो जो चार मैचों में दो जीत और दो हार के सहित 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर है तो वहीं CSK के भी चार मैच में दो जीत और इतने ही हार हैं और वह 6ठे स्थान पर काबिज है।