Avesh Khan: आईपीएल 16 में कल यानि 10 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। LSG ने इस मैच में RCB को एक विकेट से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और LSG ने मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया। यह मुकाबला नाटकीयतापूर्ण रहा और दर्शकों को उंगलियां चबाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इस मैच के बाद कुछ खिलाड़ियों को सजा भी मिली। आवेश खान (Avesh Khan) को अनुशासनहीनता का दोषी पाते हुए उनपर कारवाई की गई।
हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG से हुआ। टॉस जीता था LSG ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए RCB की टीम ने विराट कोहली(61), कप्तान फाफ डुप्लेसिस(79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की लाजवाब पारियों के दम पर 20 ओवर में 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG ने निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 और मार्कस स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 की धमाकेदार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद तक चले इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।
अनुशासनहीनता के लिए नपे

बीते दिन तमाम क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 16 में सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिला। RCB और LSG के बीच आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बाजी मार ली। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर LSG को जीत के लिए एक रन बनाने थे और स्ट्राइक पर थे आवेश खान (Avesh Khan)। हर्षल पटेल की इस गेंद पर आवेश खान (Avesh Khan) चूक गए मगर दोनों बल्लेबाज फिर भी दौड़ पड़े।
विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक के दस्तानों से गेंद छूट गई और वह रन आउट करने से चूक गए। इस तरह ये मुकाबला LSG ने एक विकेट रहते ही जीत लिया। जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan) इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपना हेल्मेट जमीन पर दे पटका। उनकी इस हरकत के लिए बाद में उन्हें अनुशासन नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बीसीसीआई ने फटकार लगाई गई है। आवेश ने IPL की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी भी मान ली है।
यहां देखें वीडियो:
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023